कुलदीप आर्य शिवपुरी-शहर के फतेहपुर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में खसरा एव रूबैला के टीके लगाए गए।यहां टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से शुरू हुआ है जिसमे 9 माह से 15 बर्ष तक के बालक बालिकाओं को टीके लगाए जाएंगे।
जिस में बच्चो को खसरा ओर रूबेला जैसे रोगों के प्रति जागरूक किया गया एम, आर, अभियान के दौरान सफलता पूर्वक टीका करण किया गया इस टीका करण अभियान में जिला चिकित्सालय से आई ए .एन .एम श्रीमति गीता राठौर ,ओर सीला जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही इर मौक़े पर शासकीय प्राथमिक विधालय फतेहपुर के प्राचार्य दामोदर बेशनव ,श्रीमती रेणु शर्मा अशोक चौधरी ,दुर्गादत शर्मा , अरविंद जैन मंजू शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहे .........

