पोहरी क्षेत्र में डकैतों की दहशत,खेतो पर जाने से कतरा रहे है किसान,फसल चौपट

जानवर से हुई फसल के नुकसान को देखता किसान

                                         

योगेन्द्र जैन पोहरी-शासन बदलते ही एक बार फिर क्षेत्र में डकैतों का आतंक शुरू हो गया है। पोहरी क्षेत्र का जंगल हमेशा से ही डकैतों की शरणस्थलिया रहा है इस जंगल मे रामबाबू दयाराम गिरोह ,गुर्जर गिरोह से लेकर अन्य गिरोह का आतंक शुरू से रहा है 15 साल के कार्यकाल में धीरे धीरे डकैतों का अंत इस क्षेत्र से कम होता चल गया ।
सरकार बदलते ही बेख़ौफ़ डकैत एक बार फिर पोहरी क्षेत्र में अपनी आमद दर्ज कर कोई बड़ी बारदात को अंजाम देने की फरार में है। पोहरी क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में शुरू में ग्रामीणों को धमकाने का मामला सामने आया था इसके बाद चकराना की मर में डकैतों को देखा गया अभी कुछ दिन पूर्व रिजोदा एव देबरीखुर्द नदी के बीच हवाई फायरिग की खबर सामने आई थी भटनावर देहदे,परसरी,डोभा, यदि क्षेत्र में भी बन्दूक धारी गिरोह देखा गया है। इसके बाद से ही ग्रामीण क्षेत्र के किसान बड़ी ही दहशत में नजर आ रहे है जबकि कल शाम को एक बार फिर डकैतों ने एक बड़ी बारदात को अंजाम देने की फिराक में एनपुरा धींगपुर के मार्ग से एक किसान का अपहरण करने का प्रयास किया पर ग्रामीणों के एकजुट होने के चलते डकैत किसान को छोड़ भागे यदि बात करे तो 20 दिनों से डकैत पोहरी क्षेत्र में अपना आतंक बरपा रहे है उसके बाद भी कोई एक्शन पुलिस नही ले रही है यदि ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो अब किसान अपने खेतों में पानी देने भी नही जा रहे है क्योंकि क्षेत्र में डकैतों का आतंक अधिक होने के कारण कोई भी किसान अब खेतो में जाने से कतरा रहे है यदि धींगपुर के किसान राजाराम,नरेंद्र,राकेश से बात की तो बताया कि डकैतों के डर से फसल की सुरक्षा नही हो पा रही है कल रात में जानबार चना की फसल को चौपट कर गए। किसान ने बताया कि अब सबसे बड़ी समस्या है कि गेंहू एव चना की फसलों में पानी लगाने के साथ ही जानबरो से फसलों को भी बचना है लेकिन कोई भी किसान अब जान जोखिम में नही डालना चाहता है
इनका क्या कहना है
खेतो पर कैसे जाए डकैतगए है फसलों को जानबर  खा रहे है
राजाराम निवासी धींगपुर
खेतो में जाना तो दूर अब तो शाम के बाद बाहर भी नही निकल सकते है फसल चौपट हो तो हो जाये पर जान तो बची रहेगी
नरेंद्र निवासी एनपुरा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.