योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी तहसील अंतर्गत राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला इंदुखि पुल का लोकार्पण मई में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया था इस पुल के लोकार्पण के तीन माह बाद कि तेज बारिश में 778 लाख का पुल बहा गया।इस पुल के घटिया निर्माण की शिकायत पूर्व विधायक प्रहलाद भारती द्वारा भी की गई थी।
पुल तो बहा गया पर कार्रवाई आज तक नही हुई।इसी पुल को लेकर काँग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पत्र लिखा है,सांसद सिंधिया ने पत्र में शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कूनो पर स्थित 7 करोड़ 78 लाख की लागत से बना पुल लोकार्पण के होने के मात्र तीन माह बाद ही पानी के तेज बहाव में वहे जाने के मामले में निर्माण में घटिया सामग्री एवं करप्शन होने की संभावना व्यक्त करते हुए उचित जांच कर कार्रवाई किये जाने का उल्लेख पत्र में किया है।ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 29 मई 2018 को 7 करोड़ 78 लाख की लागत से बने इस पुल का लोकार्पण किया था जो अगस्त माह में हुई बारिश में टूटकर वह गया था। इस मामले में छूटपुट कार्रवाई कर मामला ठंडे बस्ते डाल दिया गया था लेकिन अब सांसद सिंधिया के द्बारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद एक बार यह मामला गर्मागया है।

