कुलदीप आर्य- कैलाशवासी श्रीमंत विजयी राजे सिंधिया जी की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन निरन्तर चार सालो से किया जा रहा है जिस के मुख्य आयोजक अरुण पंडित पार्षद वार्ड न.15 जो की हर साल इस नाईट टूर्नामेंट का आयोजन करते है। इस आयोजन से खिलाड़ियो की प्रतिभा का भी पता चल जाता है यदि अच्छी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता होती हैं ।फतेहपुर के नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी ने जिन्होंने सहर के होनहार खिलाड़ी को आगे लाने के लिये यह आयोजन हर साल किया जा रहा है
जिसमे करीब15 टीमों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ ऐसी प्रतिभा को आगे लाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करेगें यह बात कही सांसद प्रतिनिधि कपिल जैन (पत्ते बाले )ने जो स्थनीय फतेहपुर में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित टूर्नामेंट के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्रिकेट खिलाड़ीयो एव दर्शक ,नगर बासियों को संबोधित किया टूर्नामेंट के प्रथम पाली में बूम बूम क्रिकेट क्लब ओर यंग मैन क्रिकेट क्लब जोस में विजेता रही बूम बूम क्रिकेट क्लब इस दौरान मुख्य अतिथि शकपिल जैन श्री,अरुण पंडित पार्षद,सुधीर आर्य पार्षद एव दर्शक थे।

