युवाओं के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जुड़ कर काम करने का सुनहरा मौका, गुना- शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा मौका

योगेन्द्र जैन शिवपुरी- शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशखबरी वाली खबर है इस खबर को पढ़कर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी ।
बात करे तो राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिला है मध्यप्रदेश में जो युवा राजनीति में रूचि रखते है वो युवा सीधे युवा सांसद एव पूर्व केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जुड़ सकते है ऐसे युवा को सिंधिया ने सीधे काम करने का मौका दिया है  हालांकि यहां कार्यक्रम मध्य प्रदेश में आने वाले संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी के लिए है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले युवाओं को अपनी टीम में जोड़ने के लिए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। सिंधिया ने लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप शुरू कर रहे हैं। लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी युवाओं के आवेदन मंगवाए गए हैं।

सिंधिया ने दी कार्यक्रम की ट्विटर पर जानकरी- युवाओं के लिए इस कार्यक्रम की जानकारी सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है और लिखा है। क्या आप कॉलेज के छात्र/छात्रा हैं? क्या आप नीति और राजनीति में रूचि रखते हैं? आएं मेरी टीम का हिस्सा बनें, लक्ष्य-सिंधिया फैलो बनें|
इन जिलों के युवा कर सकते हैं अप्लाई हालांकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शुरू किए जा रहे इस कार्यक्रम में केवल गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले के छात्र ही शामिल हो सकते हैं इस पूरे कार्यक्रम की शुरुबाद अपने संसदीय क्षेत्र में किया है। लक्ष्य सिंधिया फैलोशिप के लिए 1000 युवाओं का चयन किया जाएगा, यहां सभी युवा गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए पार्टी और सिंधिया का प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे।  इस सबकी जानकारी सिंधिया ने अपने ट्विटर पर एक लिंक पोस्ट करके दी है लिंक में क्लिक कर कार्यक्रम की पूरी जानकारी युवा जान सकते है

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Maharaja sahab hmare sansad he. Me unke is programme ki sarahna krta hu. Or unke liye duyaye krta hu ki bo ashoknagar jile ki trakki ke liye or kshetra ke liye kam krte rahe.

    ReplyDelete