सचिन मोदी , खनियांधाना -नगर की प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान सनराइज एजुकेशन एकेडमी ने अपनी स्थापना के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर छात्रों एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के नए नए तरीके खोजते हुए वार्षिक खेल उत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 6 तक के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया । इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता ,जनप्रतिनिधि एवं सभी जनों ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने पूर्व से तैयारी करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं कबड्डी ,खो खो ,चेयर रेस, लंबी दौड़, हाई जंप ,लोंग जंप , बास्केट रेस आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें बड़े ही उत्साह से बच्चों ने भाग लिया एवं सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह बुंदेला जी नगर पंचायत अध्यक्ष , संजय शर्मा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष , विद्यालय निर्देशक सत्यम पांडे एवं रूपेश जैन विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।सभी का आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्य तनूजा श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
