भोपाल -जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से आज पॉलिटेक्निक चौराहे से डिपो चौराहे तक निर्माणाधीन स्मार्ट रोड़ का निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने जनता को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण के कारण उत्पन्न समस्याओं को शीघ्र ही दूर किया जाएगा। श्री जयवर्धन सिंह ने कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े और नगर निगम आयुक्त बी. विजय दत्ता को सड़क निर्माण के कारण हुई दिक्कतों को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिये।