मुनिश्री की ससंघ अगवानी के लिए उमड़े हजारों भक्त

दमोह-श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 11 से 17 जनवरी तक तहसील ग्राउंड पर हाेगा। तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाएं भी आ चुकी हैं। शनिवार को मुनिश्री योगसागरजी महाराज ससंघ 6 मुनिराजों के साथ पथरिया से विहार करते हुए मलैया मिल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। पूर्व मंत्री जयंत मलैया उनकी पत्नी डॉ. सुधा मलैया ने सहपरिवार मुनि संघ के चरणों में श्रीफल अर्पित किए।
मुनिसंघ की अगवानी शोभायात्रा तीनगुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा से पलंदी चौराहा के नजदीक नसिया मंदिर तक निकला। 2 चमचमाते अश्व रथों पर गुरु के पावन चित्र शोभायामान हो रहे थे। मिनी ट्रकों पर रायपुर से आई तीर्थंकर प्रतिमाएं भी जुलूस में शामिल की गई। जिन की प्राण प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव में की जाएगी। जुलूस नशिया मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में रूपांतरित हो गया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.