शिवपुरी। युवओं द्वारा शिवपुरी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सराहनीय पहल करते हुए स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी के नाम से एक अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के पहले दिन रविवार को बड़ी संख्या में युवा माधवचौक चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद युवाओं ने अपने हाथों में झाडू थामकर आसपास फैली हुई गंदगी को साफ करते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया। युवाओं द्वारा प्रात: 9.30 बजे से इस अभियान का आगाज किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजीव जैन, दिलीप गुप्ता, नरेश गुप्ता, संजय जैन, अंकेत, अरिहंत आदि उपस्थित रहे। युवाओं ने शहरवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाऐं।