
एक पत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री एव सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के लिए लिखा है पत्र में बताया है कि इस राजमार्ग की स्वीकृत वर्ष 2011 में मेरे द्वारा करवाई गई थी तब से लेकर आज तक निर्माण कार्य मे धीमी गति से काम चल रहा है यहां मार्ग देश के व्यस्ततम मार्गो में से है इसलिए शिवपुरी से सतनवाड़ा का सफर अभी भी पुरानीनसडक से करना पड़ता है क्योंकि बाइपास का काम अभी भी पूरा नही हुआ है सड़क निर्माण कार्य सहित बाइपास का काम जल्द से जल्द शुरू करने का कष्ट करें।