योगेन्द्र जैन शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अघोषित बिजली कटौती का दौर शुरू हो ही गया है इसी अघोषित कटौती की बीच ऊपरी फरमान के बाद विधुत विभाग के कर्मचारी भी गरीब जनता पर कार्रवाई करने में लगे हुए है यदि बात करे तो कार्रवाई भेदभाव पूर्व की जा रही है जबकि जिन कर्मचारियो व अमीर या नेताओ के घर हीटर लगे हुए है उन जगह पर कार्रवाई करने की बजह गरीब लोगों के घरो पर विधुत विभाग कार्रवाई कर अपने कागज भरने में लगा हुआ है चलो सरकार बदलते ही जनता को कुछ तो मिलने लगा है जो लोग भाजपा सरकार में चेन की नींद सो रहे है सरकार बदलते ही कार्रवाई शुरू हो गई है पर करवाई जनता पर ही होगी या कांग्रेसी व भाजपा नेताओं के घरो पर भी कार्रवाई को आजम दिया जाएगा।चलो देखते है कि विधुत विभाग कितनी ईमानदारी से अपना काम करता है
आज बिजली अवरोध में बाधक बन रहे हीटरों के खिलाफ विद्युत वितरण कंपनी का अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शुक्रवार को एमपीईवी की टीम इन्दिरा कॉलोनी पहुंची और यहां बड़ी संख्या में लोग हीटरों का उपयोग करते हुए पाए गए। एमपीईवी की टीम ने घरों में जलाए जा रहे इन हीटरों को जब्त कर तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया। विभाग के प्रबंधक जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि यह हीटर अभियान लगातार जारी रहेगा। यहां बता दें कि गुरूवार को एमपीईवी की टीम ने संजय कॉलोनी में दबिश देकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली के हीटर, एसी और बड़ी मात्रा में अवैध कनेक्शन वाले तारों को बरामद किया। बिजली चोरों के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान से हीटर चलाने वालों के खिलाफ हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान एमपीईवी के प्रबंधक जीएम श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक योगेश मेहरा, विजय सोनी, लाइनमेन भगवानलाल, कैलाश पांडे, रामकुमार, रवि कुशवाह और सिद्धकी आदि विद्युतकर्मियों की टीम मौजूद रही।