शिवपुरी- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता बरते जाने के आरोप में जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत गिन्दौरा के सचिव लालजीराम यादव तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री यादव को निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी एवं निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बदरवास नियत किया गया है।