समाजजन को धर्म-ध्यान के प्रति प्रेरित किया अंतरमति माताजी ने,अक्षयमति माताजी का पाँच उपवास उपरांत पारणा

हाटपिपल्या-सकल दिगंबर जैन समाज के संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी महाराज की सुशिष्या आर्यिका अंतरमति माताजी ससंघ शीतकालीन वाचना के निमित्त संत निवास में विराजित हैं। पूज्य माताजी के मंगलमय सान्निध्य में सकल समाज प्रतिदिन प्रातः से देर रात तक धर्मध्यान में तल्लीन है। पूज्य माताजी द्वारा प्रवचन के माध्यम से जैन धर्म की शास्त्रसम्मत मान्यताओं के निहितार्थ को श्रावक-श्राविकाओं के सम्मुख सहज, सरल शैली में विश्लेषित किया जा रहा है। सटीक दृष्टांतों के माध्यम से विभिन्न सिद्धांतों का प्रतिपादन समाजजन को धर्म ध्यान के प्रति सद्प्रेरित कर रहा है। सकल समाज द्वारा भगवान आदिनाथ जिनालय में आचार्य विद्यासागरजी महाराज की महापूजा अर्चना का आयोजन भी माताजी के ससंघ सान्निध्य में हुआ। बालब्रह्मचारी चिद्रुप भैयाजी के निर्देशन में हुई
अक्षयमति माताजी का पाँच उपवास उपरांत पारणा
आर्यिका श्री अंतरमती माताजी सघस्थ आर्यिका श्री अक्षय मति माताजी का पारणा हुआ जिसका लाभ विराट सागर जी महाराज के ग्रहस्थ अवस्था परिवार श्री विजय कुमार तेज कुमार टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ
   संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.