शिक्षक नेता ने सियासत चमकाने घर पर ही रख डाला सम्मान समारोह

शिवपुरी। सरकार से पगार लेने वाले व कांग्रेस के कार्यक्रमों में खुलकर शिरकत करने वाले कर्मचारी कांग्रेस के नेता राजेंद्र पिपलोदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही पिपलोदा कर्मचारी होने के बावजूद कांग्रेस के आला नेताओं की चमचागिरी में जुट गए हैं। इतना ही नहीं पिपलोदा ने संगठन से ऊपर जाकर खुद का नाम चमकाने के लिए आज सोमवार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहे हैं यूं तो यह कार्यक्रम कर्मचारी संगठन के बैनर तले है, लेकिन इस पूरे आयोजन को उन्होंने अपना नाम चमकाने के लिए निजी आयोजन की शक्ल दे डाली। यहां तक कि आयोजन स्थल भी किसी सार्वजनिक स्थल को बनाने की बजाय बायपास स्थित अपने आवास को ही बना डाला है। जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। इस आयोजन को व्यक्तिगत रूप देने के कारण कर्मचारी संगठनों से जुड़े अन्य पदाधिकारियों में भी नाराजगी है। इधर भाजपा ने भी पिपलोदा के इस तरह खुलकर कांग्रेस के लिए कार्य करने और राजनैतिक महत्वाकांक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कलेक्टर से इस तरह के क्रियाकलापों को लेकर लोकसेवा अधिनियम के तहत पिपलोदा पर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल यह आयोजन पिपलोदा की दुश्वारियां बढ़ा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.