मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे धारीवाल, गणिनी आर्यिका , विशुद्धमति माताजी से लिया आशीर्वाद

कोटा-आरकेपुरम पहुंचकर विशुद्धमति माताजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर उनका स्वागत किया गया।
श्री धारीवाल गुरू माँ की अनन्य भक्त है श्री धारीवाल ने गत वर्ष टोंक मै गुरू माँ की सयम स्वर्ण जयंती वर्ष के  अंतर्गत जो गणधर विशुद्ध ज्योति रथ का प्रवर्तन हो रहा है ऊसका लोकार्पण भी किया था  श्री धारीवाल गुरूमाँ  के प्रति समर्पित है धारीवाल  गुरू माँ के दर्शन पाकर गदगद  हो गये गुरू माँ ने भी उन्हे दोनों  हस्तो से आशीष प्रदान की
गुरू मा का स्वर्णिम दीक्षा बरस  है  हर्ष होना स्वाभाविक है
आओ हम भी दीप जलाये
स्वर्णिम दीक्षा वर्ष मनाये
    एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.