बड़ी खबर-सिनेमाघरों के भीतर ले जा सकते हैं बाहर के खाने का सामान, मल्टीप्लेक्स को रोकने का अधिकार नहींRTI में हुआ खुलासा



नई दिल्ली: देश मे ज्यादा लोग  अक्सर छुट्टियों के दिनों  में मूवी देखने के लिए मल्टीप्लेक्स जाते हैं. अक्सर शुक्रवार को फिल्में रिलीज होती हैं. हर हफ्ते में तीन दिन- शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत ज्यादा होती हैं और बाकी चार दिन कीमत कम होती है. एव खाने के दम भी बहुत अधिक होते है इसके बाद भी लोग मूवी देखते समय कुछ खरीद ही लेते है।
मल्टीप्लेक्स जाने वालों की एक शिकायत हमेशा से रही है कि वे बाहर का खाना लेकर अंदर नहीं जा सकते हैं. अगर उन्हें कुछ खाना है तो अंदर से ही खरीदना पड़ता है, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है.
हाल ही में एक RTI सूचना के तहत खुलासा हुआ है कि आप मल्टीप्लेक्स के भीतर बाहर का खाना बिना किसी रुकावट के ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको रोकना गैर कानूनी है. उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर कमिश्नर ने RTI का जवाब देते हुए कहा कि मल्टीप्लेक्स संचालकों को ऐसा कोई अधिकार प्रदान नहीं किया गया है जिससे वह बाहर से खाने के खरीदे सामान को अंदर ले जाने से रोक सकें.
नियमों के मुताबिक, सिनेमाघरों के भीतर उन खाद्य और पेय पदार्थों को लेकर जाने की इजाजत नहीं है जो मुहर बंद पैकेट में न हो. साथ ही सिनेमाघरों के भीतर भी केवल वहीं सामान बिक सकते हैं जो सीलबंद हो. कॉफी, दूध, चाय जैसी चीजें अंदर नहीं बिक सकती हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.