योगेन्द्र जैन पोहरी- प्रदेश में खसरा ओर रूबैला का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया जिसके चलते पोहरी में भी इस अभियान की शुरुबाद शासकीय एव आशसकीय विद्यालयों के बच्चों को टीका लगाकर शुरू किया गया । यह अभियान 5 चरणों मे पूरा होगा जिसमें 3तीन चरणों मे स्कूलों में पूरा किया जाएगा बही 2 चरणों मे आंगनवाड़ी केंद्र पर होगा।
पोहरी क्षेत्र के 479 शासकीय अशासकीय स्कूल और 326 आंगनवाड़ी में सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के 72000 बच्चो को टीका लगाए जाएंगे।
पोहरी क्षेत्र के 479 शासकीय अशासकीय स्कूल और 326 आंगनवाड़ी में सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के 72000 बच्चो को टीका लगाए जाएंगे।
इस टीकाकरण अभियान के तहत पोहरी बीएमओ सुनील गुप्ता की निगरानी में अमन पब्लिक स्कूल में टीकाकरण किया गया।
इनका क्या कहना है
पोहरी में 15 जनवरी से अभियान शुरू हो गया जिसके चलते अभी तक 8000 बच्चो को टीका लगाया दिए गए है। 15 फरवरी तक यहाँ अभियान चलेगा
डॉ सुनील गुप्ता विकासखंड़ चिकित्सक अधिकारी पोहरी
पोहरी में 15 जनवरी से अभियान शुरू हो गया जिसके चलते अभी तक 8000 बच्चो को टीका लगाया दिए गए है। 15 फरवरी तक यहाँ अभियान चलेगा
डॉ सुनील गुप्ता विकासखंड़ चिकित्सक अधिकारी पोहरी