शिवपुरी- निजी संस्थाओं में कार्यरत स्वयं की आधार किट रखने वाले ऑपरेटर शासकीय भवनों में कार्य करने की अनुमति के लिए 28 फरवरी तक कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेंस सोयाइटी शिवपुरी में आवेदन कर सकते है।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसाइटी ने बताया कि जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के अधीन एमपीएसईडीसी एनरोलमेंट एजेंसी के माध्यम से शासकीय भवन में कार्य करने की अनुमति जिन निजी आधार ऑपरेटर को प्रदाय की जाएगी, उनको यूआईडीएआई के निर्देशानुसार वरिफायर नियुक्त करने हेतु तृतीय श्रेणी से अनिम्न रिटायर्ड शासकीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र भी 28 फरवरी 2019 तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेंस सोयाइटी शिवपुरी में जमा होंगे तथा प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर लिए जाएगें। आवेदन हेतु शर्तें ‘‘शिवपुरी डॉट एनआईसी डॉट इन’’ पर उपलब्ध है।