हाटपिपलिया -विश्व वंदनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम शिष्या अंतरमति माताजी सानिध्य व विनोद भया की स्वर लहरियो और कुशल मार्ग दर्शन मे सिद्धो की आराधना सिद्ध चक्र महामण्डल विधान किया जा रहा है इन दिनों नगर मे अभूतपूर्व प्रभावना देखने को मिल रही है सुबह से ही भक्त मंदिर की और जाते दिखाई पड़ते है यह नगर अनेक संतो की जन्मभूमि है जो उत्साह उमंग वहाँ है सचमुच अभूतपूर्व है यह आयोजन धर्मंनिष्ट पवनकुमार आनन्द कुमार पार्थ कुमार चंदा देवी रुचि टोंग्या हाटपिपलिया द्वारा करवाया जा रहा है रामगंजमंडी इन्दोर हाटपिपलिया गुना आदि स्थानो के भक्त इसमे अपनी सहभागिता दे रहे है
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी