बड़ोदिया-सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम के पथ पर अग्रसर जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाली हीना दीदी और सारिका दीदी ने बड़ोदिया के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान मुनि श्री समता सागरजी,महाराज क्षुल्लक श्री निश्चय सागरजी महाराज से शुक्रवार को आशीर्वाद लिया । दीक्षार्थि दीदी गण ने भक्ति और आरती की। मुनि संघ ने दोनों दीक्षार्थी को आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज द्वारा लिखी प्रवचन माला की पुस्तक भेंट करते हुए कहा कि वैराग्य कांटों भरे ताज और तलवार की धर पर चलने के समान है, क्योंकि आपकी हर चर्या व वचन समाज की प्रेरणा होते हैं, समाज को दिशा देते हैं। गोद भरार्ई रस्म व भक्ति की। दीक्षार्थियों की गोद भराई रस्म सेठ विजेश कुमार पुत्र जयंतीलाल जैन के निवास पर हुई। दीक्षार्थियों को सुनीता शाह सपरिवार ने हल्दी, मेहंदी व गोद भराई की रस्म के साथ श्रीफल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया। इस दौरान अनेक भक्त मौजूद रहे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी