शिवपुरी-कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में जिला नोडल अधिकारी डॉ.आशीष व्यास ने उपस्थित छात्राओं को तम्बाकू सेंवन के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं कोटपा एक्ट 2003 की कानून की धारा 4, 5, 6 एवं 7 की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके साथ ही महाविद्यालय में भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अनुष्का डोंगरे ने प्रथम स्थान, प्रीति प्रजापति ने द्वितीय तथा कीर्ति सहगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में ममता जाटव प्रथम स्थान, रानी धाकड़ द्वितीय एवं मोनिका सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पूनम प्रजापति प्रथम स्थान पर रही, जबकि सानिया अंसारी द्वितीय और नेनसी एवं अंजली जाटव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर रेनू राय एवं प्रिंसिपल के उद्बोधन से किया गया।