योगेन्द्र जैन पोहरी-शिवपुरी जिला भी नकल के लिए मध्य प्रदेश में भी जाना जाता है शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों में नकल माफिया हर वर्ष ठेके पर नकल करने के पैसे लेते है इन नकल माफियाओं का साथ शिक्षा विभाग के लोग भी हर वर्ष देते नजर आते है तभी तो शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में इस वर्ष भी नकल माफियाओं ने नकल करने का ठेका ले लिया है इन नकल माफियाओं की सक्रियता के चलते कई केंद्रो को ठेके पर उठाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
नकल माफियाओं पर काबू करने के लिए इस बार शिक्षा विभाग नींद से जगाकर परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाने के आदेश तो जारी कर दिया है पर धरातल पर तीसरी आंख कब लगेगी यहां देखना होगा।
नकल माफियाओं पर काबू करने के लिए इस बार शिक्षा विभाग नींद से जगाकर परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरे लगाने के आदेश तो जारी कर दिया है पर धरातल पर तीसरी आंख कब लगेगी यहां देखना होगा।
इस बार भी बैराड़ ,गोबर्धन सहित कई केंद्र नकल माफियाओं की नजर में- तीसरी आंख के बाद भी बैराड़ तहसील के चर्चित केंद्र गोबर्धन भी नकल माफियाओं की नजर में है
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ ,गोबर्धन सहित पोहरी के मॉडल एव कन्या विद्यालय सहित कई केंद्रों को नकल माफियाओं ने ठेके पर उठाया जाने की चर्चा क्षेत्र में है अब देखना होगा कि क्षेत्र में चर्चित ठेके के खबर में कितनी सच्चाई है और तीसरी आंख की देख रेख में भी नकल माफिया अपने अरमानों को पूरा कर पाएंगे। या इस बार तीसरी आंख ...............
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बैराड़ ,गोबर्धन सहित पोहरी के मॉडल एव कन्या विद्यालय सहित कई केंद्रों को नकल माफियाओं ने ठेके पर उठाया जाने की चर्चा क्षेत्र में है अब देखना होगा कि क्षेत्र में चर्चित ठेके के खबर में कितनी सच्चाई है और तीसरी आंख की देख रेख में भी नकल माफिया अपने अरमानों को पूरा कर पाएंगे। या इस बार तीसरी आंख ...............