शिवपुरी-मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के नेतृत्व में जिले में मतदाता जागरूकता के अनेको गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इसी कड़ी में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक कर 12 मई को लोकसभा निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
