अतिप्राचीन भौरों बाबा की ग्राम घटाई से मूर्ति चोरी
0YogendraSaturday, May 18, 2019
योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम घटाई से अतिप्राचीन भौरों बाबा की मूर्ति चोरी हो गई है ग्रामीणों की माने तो लगभग 100 साल से अधिक प्राचीन संगमरमर की मूर्ति चोरा ले गए है मौके पर पुलिस प्रशासन पुहचकर मामले की जांच कर रहा है।