बड़ी खबर- अमेठी से हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिली हार



योगेन्द्र जैन पोहरी- देश मे इस बार मोदी मैजिक के आगे बड़े से बडे दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा बात करे तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जो सीट महल के कब्जे में थी उसे डॉ केपी यादव ने जीत लिया है। बात करे अमेठी की तो इस सीट पर अगर आपको यह टीवी सीरियल याद नहीं है तो आप पारिवारिक नहीं हैं .. मां, बहनें चाचियां, मौसियां, एक समय में इसे इतना देखती थी कइयों को अपनी लाइफ इसकी लीड कैरेक्टर तुलसी से मिलती-जुलती लगती। असल जिंदगी में चाहे कलेश मचा हो, टीवी शो देखते वक्त सब साथ बैठते।शो में लीड कैरेक्टर स्मृति ईरानी ने प्ले किया था। वो लोकसभा 2019 में अमेठी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव भारी वोटो से जीत दर्ज की है इस सीट पर भी गांधी परिवार का कब्जा हुआ करता था  यदि अमेठी के 2014 की चुनाव में भी खड़ी हुई थीं,लेकिन कांग्रेस के गढ़ में तब सेंध नहीं लगा पाईं। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में स्‍मृति को जगह मिली।मानव संसाधन से होते हुए कपड़ा मंत्री बनीं। लेकिन स्‍मृति की कहानी सिर्फ इतनी नहीं है। अमेठी से जीतना कांग्रेस के लिए वह हार जो लोकसभा चुनाव हारने से भी ज्‍यादा दुखदायी है।
स्‍मृति ईरानी दिल्‍ली में पैदा हुईं।
23 मार्च 1976 के दिन। वो भी एक मध्यवर्गीय परिवार में |पिता पंजाबी, मां बंगाली। तीन भाई-बहन। सबसे बड़ी स्मृति। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इस कारण 10वीं पास करते ही स्मृति नौकरी करने लगी|
स्मृति ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में करने लगीं उस समय उन्हें एक ऐड के 200 रुपये मिलते थेअखबारों में खासतौर पर उनके ऐड छपते।
साल 2003 में स्मृति ईरानी ने बीजेपी जॉइन की। वो महाराष्ट्र से यूथ विंग की उपाध्यक्ष बनीं। इसके बाद वो चुनावों में उतरी।साल 2004 में उन्होंने कपिल सिब्बल के खिलाफ चांदनी चौक दिल्ली चुनाव लड़ा। हार गई, लेकिन भाजपा ने उन्हें सेंट्रल कमिटी का एग्जक्यूटिव मेंबर बना दिया 2010 में स्मृति ईरानी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं महिला विंग की प्रेसिडेंट बनाई गईं। उनकी मेहनत रंग लाई।साल 2014 में उन्‍हें राहुल गांधी के ख‍िलाफ अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा। बड़ा दाव था यह। स्‍मृति हार गईं। लेकिन अमेठी के लोगों को खुद को भूलने नहीं दिया। वहां नियमित तौर पर जाती रहीं। और आज 2019 के परिणामो में अमेठी पर भाजपा का कब्जा हो गया  है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.