तुम आज हो वही कल रहोगे सुधासागर जी




भीलवाडा -मुनि  श्री सुधासागर जी  महाराज ने कहा कि तुम आज हो वही कल भी रहोगे। तुम्हारा कुछ घटने वाला नहीं है। जो व्यक्ति यह कहता है कि मुझे सब कुछ आता है उसका विकास रुक जाता है।
इसके विपरीत जो व्यक्ति यह कहता है कि मुझे कुछ नहीं आता वह समझ गया कि दुनिया में बहुत कुछ है। मैं तो थोड़ा सा भी नहीं जानता हूं। मुनि श्री  गुरुवार को चंद्रशेखर आजादनगर स्थित मंदिर में धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उज्ज्वल छवि वाला हो उसे लोग खराब करना चाहते हैं।
संयोजक प्रवीण चौधरी ने बताया कि 24 मई को पंचकल्याणक के पात्रों की बिंदौली चंद्रशेखर आजाद नगर मंदिर के जुलूस के रूप में प्रारंभ हाेगी। चंद्रशेखर आजाद नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। बाद में सभी पात्रों की गोद भराई कार्यक्रम होगा। मुनि ससंघ के सानिध्य में मज्जिनेन्द्र जिनविंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से 26 से 31 मई तक चंद्रशेखर आजादनगर स्थित मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव होगा।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.