गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में इस बार चलेगा मोदी मैजिक, या महल का होगा दबदबा



योगेन्द्र जैन पोहरी- आज के चुनाव परिणाम में एक और देश मे किसकी सरकार बनेगी लोगो को जाने के लिए सुबह से ही टीवी पर बैठ दिखाई दे रहे है यदि मध्यप्रदेश की कुछ सीटों पर देश सहित प्रदेश की लोगो की नजर है हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश की सबसे सुरक्षित सीट गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की इस लोकसभा सीट की बात करे तो इस सीट पर हमेशा से महल का कब्जा रहा है चाहे भाजपा से राजमाता सिंधिया हो या कांग्रेस से स्व माधवराव सिंधिया या वर्तमान में उनके पुत्र 2002 से ज्योतिरादित्य सिंधिया जो वर्तमान में सांसद है इस सीट पर 2014 में देश मे मोदी लहर के बाद भी 1 लाख से ज्यादा वोटों से सांसद सिंधिया ने जीत दर्ज की थी 2014 के चुनाव में प्रदेश की दो ही सीट छिन्दवाड़ा एव गुना ही कांग्रेस के खाते में गई थी लेकिन इस बार जिस प्रकार एग्जिट पोल ने गुना सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है।क्या इस सीट से डॉ केपी यादव जीत दर्ज कर पाएंगे। इस अनुमान से इस बार गुना शिवपुरी संसदीय सीट पर मोदी मैजिक काम करेगा या फिर से इस सीट पर महल का दबदबा रहेगा।
आज 12 बजे तक ज्याददार गुना सीट की स्थिति फाइनल हो जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.