योगेन्द्र जैन पोहरी-विश्व के सबसे बड़े जनतांत्रिक गणराज्य भारत मे लोकतंत्र का महापर्व कहलाने वाला आम चुनाव की मतगणना आज से शुरू हो गई है।इस चुनाव में देश मे परिवर्तन की लहर एव मोदी बाढ़ का असर इस बार देखा जाएगा । बात करे एग्जिट पोल की तो एग्जिट पोल के अनुसार देश मे फिर से nda वाली मोदी सरकार बनने जा रही है। यदि आज नतीजे वाले जिन्न में बहुत से नेताओ की अग्नि परीक्षा होनी है जिसमे बात करे तो मुरैना सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का मुकाबला पूर्व विधायक रामनिवास रावत से है क्या वो अपनी सीट बच पाएंगे। भोपाल सीट से इस बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का मुकाबला प्रज्ञा सिंह से था लेकिन एग्जिट पोल ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री की हार बताई जा रही है गुना शिवपुरी संसदीय सीट पर भी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एव डॉ केपी यादव में काटे की टक्कर बताई जा रही है लेकिन अभी तक इस सीट पर महल या महल का जिस पर हाथ हुआ है उसकी की जीत हुई है ।लेकिन एग्जिट पोल ने से कांटे की टक्कर बताया है उसके प्रकार दो पूर्व अध्यक्ष में भी नन्दकुमार चौहान की जीत एग्जिट पोल ने बताई है लेकिन यदि बात की जाए तो इन सभी दिग्गज की साख आज दवा पर है आज नतीजे का जिन्न किसे जीत व किसे हार देता है
