योगेन्द्र जैन पोहरी- देश मे लोकसभा सीट की मतदान के बाद 19 मई को जब सभी चैनेलो द्वारा एक्जिट पोल दिखाया गया उस मे फिर से देश मे मोदी सरकार के संकेत दिए है इन एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश की राजनीति में भी भूचाल लगा है मध्यप्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 27 एव कांग्रेस को छिन्दवाड़ा एव गुना सीट से ही संतुष्ट करना पड़ा। इसी बीच उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में 1 और सीट चली गई लेकिन 2019 के एग्जिट पोल ने तो मध्यप्रदेश में भाजपा को 26-28 सीट एव कांग्रेस को 1-3 सीट देते दिखाई दे रहा है यदि एक सीट की बात करे तो एग्जिट पोल ने छिन्दवाड़ा सीट पर कांग्रेस को आगे बताया है लेकिन गुना-शिवपुरी पर इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा के केपी यादव टक्कर देते हुए देखी दे रहे है बात करे गुना- शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की 2002 से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से लगातार जीते आ रहे है और इस सीट पर हमेशा से महल का कब्जा रहा है।इस सीट के जीत के गणित महल के आस पास ही घूमता नजर आता है । इस सीट पर कांग्रेसी कार्यकर्ता सांसद सिंधिया की लाखों की जीत का दवा कर रहे है वही भाजपा का दवा केपी यादव को 5 हजार से जीत बता रहे है ।
यदि एग्जिट पोल गुना सीट के सर्वे के बाद भाजपा के कार्यकर्तो में खुशी की लहर है क्या यह खुशी 23 मई को नतीजे में बदल पाएगी।
यदि एग्जिट पोल गुना सीट के सर्वे के बाद भाजपा के कार्यकर्तो में खुशी की लहर है क्या यह खुशी 23 मई को नतीजे में बदल पाएगी।
