तलवाड़ा-कस्बे में शुक्रवार को एक घर बनाने के लिए नींव खुदाई के दौरान 1500 साल पुरानी देव प्रतिमा निकली। खुदाई में देव प्रतिमा निकलने की सूचना मिलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। तलवाड़ा में अनिल जैन पुत्र कांतिलाल जैन के आनंद नगर में बन रहे घर के लिए नींव खुदाई का कार्य चल रहा था, मजदूरी खुदाई कर रहे थे कि जमीन में किसी भारी वस्तु के टकराने की आवाज आई। उस जगह खुदवाकर देखा तो करीब 1500 साल पुरानी जैन प्रतिमा दिखाई दी। शशिकांत सोमपुरा ने जैन तीर्थंकर की प्रतिमा से मिट्टी हटाई और स्नान कराकर साफ की। इसके बाद शिल्पकार नारायण सोमपुरा, मार्बल व्यवसायी बालूभाई त्रिवेदी ने बताया कि यह प्रतिमा ग्रेनाइट काले पत्थर से बनी जैन तीर्थंकर की है, जो करीब 1500 साल प्राचीन बताई जा रही है। जैन तीर्थंकर की प्रतिमा खुदाई में निकलने के बाद जैन समाजजनों ने खुदाई स्थल पर भक्तामर पाठ किए। समाज के कल्पेश जैन, सेठ विजयलाल समेत समाजजनों ने कहा कि प्रतिमा को शनिवार सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप में संभवनाथ मंदिर ले जाएंगे। शाम को भक्तामर पाठ करेंगे। पौराणिक मान्यता है कि जिस जगह पर खुदाई में देव प्रतिमा निकलती है, वह क्षेत्र पवित्र होता है।
जैन समाजजनों ने तलवाड़ा को भी अतिशय क्षेत्र कहलाने योग्य बताया। इधर, प्रतिमा के खुदाई में निकलने के बाद आस पड़ोस के गांवों से भी लोग मूर्ति की दर्शन करने के लिए आने लगे। कल्पेश जैन ने बताया कि शनिवार को मूर्ति का अभिषेक कर पूजा की जाएगी। शाम को भक्तामर पाठ में पूरे गांव के जैन समाज के लोग एकत्रित होंगे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
जैन समाजजनों ने तलवाड़ा को भी अतिशय क्षेत्र कहलाने योग्य बताया। इधर, प्रतिमा के खुदाई में निकलने के बाद आस पड़ोस के गांवों से भी लोग मूर्ति की दर्शन करने के लिए आने लगे। कल्पेश जैन ने बताया कि शनिवार को मूर्ति का अभिषेक कर पूजा की जाएगी। शाम को भक्तामर पाठ में पूरे गांव के जैन समाज के लोग एकत्रित होंगे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

