योगेन्द्र जैन पोहरी-बड़े ही पुण्य उदय से बैराड़ जैन समाज द्वारा नवीन जैन मंदिर का निर्माण किया गया है इस मन्दिर में भगवान विराजमान के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 29 जून से हो गया था सबसे पहले बडे ही धूम धाम से नगर में घटयात्रा निकाली गई ।उसके बाद ध्वजारोहण किया गया ।बैराड़ नगर में बह्मचारी अंशु भैया जी कोलारस के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसमे संगीतकार सुनील जैन एंड पार्टी पोहरी द्वारा भजनों से भक्त भक्ति में नाचने लगे। 30 जून को भगवान का अभिषेक शांतिधारा एव याग मंडल विधान एव शाम को आरती की जा रही है। 1 जुलाई को भगवान का अभिषेक शांति धारा एव नगर के मुख्य मार्गो से श्री जिनेंद्र देव की रथ यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद भगवान की नवीन मंदिर में विराजमान किया जाएगा ।बैराड़ जैन समाज ने सभी धर्मप्रेमी बन्धु से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में पधारे । सभी अतिथियो की भोजन की व्यवस्था भी जैन समाज बैराड़ द्वारा की गई है

