कोटा राजस्थान-जैन युवा पत्रकार गौरव सर्व श्रेष्ठ संवाद दाता अवार्ड विजेता पत्रकार रत्न पारस पाटनी पत्रकार कोटा को 30 वर्षो की सेवाओं से प्रभावित होकर भारत के सर्वाधिक 124 वर्ष प्राचीन जैन गजट साप्ताहिक पत्र का राष्ट्रीय संवाददाता के पद पर नियुक्त किया गया है। बिदित हो कि पार्श्वमणि जी पहले हाडौती संभाग देखते थे। अब सम्पूर्ण भारत वर्ष कार्य क्षेत्र हो गया। आप देव शास्त्र गुरु के परम भक्त उदार मना व्यवहार कुशल प्रभाव शाली विमल चंद जैन संस्कारवान स्वर्गीय श्रीमति शांति देवी जैन के सुयोग्य सुपुत्र है।पूरे भारत के साधु संतों का आशीर्वाद मिला हुआ है। अभी तक जैन गजट के सम्पूर्ण भारत मे दूसरे राष्ट्रीय संवाद पद पर न पार्श्वमणि जी नियुक्त हुए है। "पार्श्वमणि "" पत्रकार होने के साथ साथ सफल मंच संचालक भी है । भाव भरे भजनों की प्रस्तुति भी देते है । आपकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप अपना सम्पूर्ण जीवन "हम न सोचे हमे क्या मिला है हम यह सोचे किया क्या है अर्पण ' लाइनों को समर्पित करते हुवे जी रहे है। एक बार आपसे मिलने वाला आपका हो कर रह जाता है । कोटा नगर के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। महासभा अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठी जी ने बहुत बहुत अंतर्मन से शुभकामनाये देते हुवे उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।*

