कोटा राजस्थान-आर के पुरम स्थित 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य आचार्य 108 श्री विभव सागर जी महाराज ससंघ ने जैन युवा पत्रकार गौरव सर्वश्रेष्ठ संवाद दाता अवार्ड विजेता राष्ट्रीय संवाददाता पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार की विगत 30 वर्षों की विभिन्न सामाजिक धार्मिक अनुष्ठानों की विशेष कवरेज फाइल को देखा। फिर उन्होंने दोनो हाथो से विशेष आशीर्वाद दिया। उसके बाद विहार से पूर्व सायंकालीन वेला में मंगल प्रवचन हुवे। धर्मसभा का सफल संचालन पंडित श्री उदय भैया जी ने किया । मंगलाचरण पाठ अपनी सुरीली आवाज में पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार ने श्रद्धालुओ को भाव विभोर करते हुवे तुझको तपना होगा मोह तजना होगा सुनाया|

