उमेश लोधी पिछोर- जिले के पिछोर नगर में सत्र 2019-20 में शुरू हो रहे संस्कार पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर के प्राचार्य श्री ब्रजेश नीखरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया मुख्य अतिथि बी.के. नीखरा ने सरस्वती माता के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
जिसमे स्कूल की छात्राएं अंजू लोधी , मुस्कान लोधी एवं खुशबु लोधी ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की बड़े ही हर्ष का विषय है की हमारे नगर में एक और इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारम्भ हुआ जिससे हमारे क्षेत्र के बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिलेगी उन्होंने कहा की प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों के जीवन का लक्ष्य तय करती है की बच्चे आगे जाकर क्या बनेगें साथ उन्होंने कहा की हम स्कूल परिवार से आशा करते है जिस प्रकार स्कूल का नाम है उसी प्रकार बच्चों को शिक्षा और संस्कार मिलते रहे है वहीँ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हरनामसिंह मेहुरिया और वरिष्ठ अध्यापक विजयराम लोधी ने नगर में नया विद्यालय खुलने पर स्कूल परिवार को बधाइयाँ दी और इस नई दिशा में काम करने के लिए स्कूल परिवार की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत बी.ई.ओ. भरतलाल लोधी ने की और सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर शिशुपाल सिंह लोधी ने किया कार्यक्रम में स्कूल के सह संचालक प्रेमसिंह लोधी स्कूल स्टाफ हनुमत लोधी , धर्मपाल लोधी ज्ञानसिंह लोधी ,सोहन लोधी , रवि लोधी , जयंती कोली , गायत्री लोधी , भावना लोधी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक और पालकगण उपस्थित रहे वहीँ कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के हेडमास्टर उमेश लोधी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कराया एवं मंच सन्चालन स्कूल की शिक्षिका राधा लोधी ने किया।

