रामगंजममण्डी -विश्व वन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विनीत सागर जी महाराज व मुनि श्री चन्द्रप्रभ सागर जी महाराज का आज रामगंजममण्डी नगर् आगमन हुआ आज प्रातःकालीन संधारा से विहार करते हुए आगमन हुआ नगर आगमन पर समाजजन ने उनकी भव्य आगवानी की
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजममण्डी

