किसी विद्यालय की सफलता तभी जब ट्रस्टियाें के बच्चे भी यहीं पढ़ेंशिक्षण संस्थान के लोकार्पण पर बोले संत सुधासागर जी महाराज



भीलवाडा- पुर राेड पर शनिवार सुबह मुनि श्री  सुधासागर जी महाराज के सान्निध्य में श्रावक अशोक कुमार, सुरेश कुमार पाटनी ने सपरिवार संत सुधासागर शिक्षण संस्थान का लोकार्पण किया। संस्थान के भूतल मंजिल का लोकार्पण अंजना पाटोदी, प्रथम मंजिल का सुशील कुमार, प्रदीप कुमार गदिया एवं द्वितीय मंजिल का नरेंद्रकुमार, तिलकमति सेठी ने स्वास्तिक बनाकर व श्रीफल अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश प्रकाशचंद पगारिया एवं विशिष्ठ अतिथि एडीएम शहर एनके जैन थे। समाराेह में सुधासागर जी  महाराज ने कहा कि किसी शिक्षण संस्था की सफलता का मापदंड इस बात पर निर्भर है कि संस्था के ट्रस्टियों एवं समाज के धनाढ्य वर्ग के बच्चे भी इसमें पढ़ें। यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर, डॉक्टर एवं अन्य उच्च शिक्षित नौकरियों के लिए विदेश जा रहे हैं तथा बच्चे पढ़ने बाहर जा रहे हैं। प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया के सानिध्य में संस्थान के शुद्धिकरण के लिए अभिषेक शांतिधारा के साथ मंत्रोचार से विभिन्न क्रियाएं सम्पन्न हुई।
        संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.