बड़ी खबर- पोहरी में चोरों ने बोला धावा,नगद सहित लाखों का माल ले उड़े चोर


योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी थाना अंतर्गत सोनीपुरा में एक घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों का माल ले उड़े।
प्राप्त जानकरी के अनुसार पोहरी नगर के सोनीपुरा में न्यू जैन किराना के संचालक विपिन जैन के घर की खिड़की तोड़ कर घर की अलवारी में रखा 50 हजार नगद,सोने की झुमकी,सोने का पेंडिल,500 ग्राम की चांदी, सहित 40 तेल की सहित लाखों रुपय की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है जानकारी के अनुसार 8 से 10 सदस्यीय चोर गिरोह ने बारदात को अंजाम दिया है पोहरी में चोरों की इस आमद से क्षेत्र की जनता में भय का वातावरण निर्मित हो गया है क्योंकि इस घटना के बाद अब 8 से 10 सदस्यीय चोर गिरोह किस बारदात को अंजाम देगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.