योगेन्द्र जैन(पोहरी) भोपाल-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव बाद पत्रकारों की कमेटी का गठन किया गया है जिसमे पत्रकारों को आ रही परेशानी या समस्या का निवारण किया जाएगा। इस कमेटी में IND 24 के दो दिग्गजों को भी शामिल किया गया है ।
डिजिआना मीडिया ग्रुप के ग्रुप चैनल हेड एवं ग्रुप डायरेक्टर और IND24 के संस्थापक नवीन पुरोहित को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित "पत्रकारों की कठिनाईयों के निराकरण के लिए समिति" में सदस्य मनोनीत किया गया है।
डिजिआना मीडिया ग्रुप के चैनल IND24 के एडिटर इन चीफ सुनील श्रीवास्तव जी को राज्यस्तरीय "पत्रकार संचार कल्याण समिति" में सदस्य मनोनीत किया गया है।
मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से पत्रकारिता में IND 24 ने कम समय में ही जनता की आवाज बनकर एक अलग पहचान बनाई है।
डिजिआना मीडिया ग्रुप के ग्रुप चैनल हेड एवं ग्रुप डायरेक्टर और IND24 के संस्थापक नवीन पुरोहित को मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित "पत्रकारों की कठिनाईयों के निराकरण के लिए समिति" में सदस्य मनोनीत किया गया है।
डिजिआना मीडिया ग्रुप के चैनल IND24 के एडिटर इन चीफ सुनील श्रीवास्तव जी को राज्यस्तरीय "पत्रकार संचार कल्याण समिति" में सदस्य मनोनीत किया गया है।
मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से पत्रकारिता में IND 24 ने कम समय में ही जनता की आवाज बनकर एक अलग पहचान बनाई है।
