कल शिवपुरी में इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा



शिवपुरी, बाणगंगा सबस्टेशन उपकेन्द्र पर 02 जून 2019 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक, तथा 03 जून को बाणगंगा उपकेन्द्र पर प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक, 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर पर सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा 33 के.व्ही.रातौर फीडर पर प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से नरेन्द्र नगर, छत्री, दो-बत्ती, शिवानगर, सिद्धेश्वर, पुराना बसस्टेण्ड, राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चैराहा, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरूद्वारा राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी और 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.