धूम्रपान ऐसी लत जो परिवार पर भी बुरा असर डालती है :आचार्य निर्भय सागर जी



सागर-पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी में विराजमान वैज्ञानिक संत आचार्यश्री निर्भय सागर जी महाराज के सानिध्य में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली गई। जैन मिलन मकरोनिया, महिला परिषद वर्धमान शाखा, विद्या सुब्रत घोष, पाठशाला परिवार, एवं सकल जैन समाज मकरोनिया के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू, सिगरेट एवं गुटका आदि से होने वाली बीमारियों का संदेश देते हुए संदेशात्मक रैली निकाली। जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने स्लोगन लिखी तख्ती लेकर रैली निकाली। जो जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी से प्रारंभ होकर मकरोनिया चौराहा तक गई फिर मंदिर परिसर में संपन्न हई। आचार्यश्री ने धर्मसभा में कहा धूम्रपान ऐसी लत है जो धूम्रपान करने वालों के साथ साथ उनके परिवार पत्नी, बच्चों पर भी बुरा असर डालती है। तंबाकू, गुटखा, सिगरेट से मुंह का कैंसर पेट व खाने की नली में भी कैंसर हो जाता है। आजकल शहरों में युवतियां एवं महिलाएं धूम्रपान की लत की ओर बढ़ रही हैं, जिससे गर्भ गिरने एवं मृत बच्चा पैदा होने की संभावना 3 गुना तक बढ़ जाती है। आचार्यश्री ने आज बड़ी संख्या में युवकों, बच्चों को गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि का त्याग करवाया। उन्होंने कहा सरकार को धूम्रपान व शराब आदि नशीले पदार्थ के उत्पादन एवं विज्ञापन पर रोक लगाना चाहिए। शुक्रवार से ज्ञान शिक्षण शिविर तत्वार्थ सूत्र द्वितीय अध्याय जो जैन मिलन मकरोनिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है की विधिवत शुरुआत की गई। मंगलाचरण ब्रह्मचारी लवली दीदी ने किया।
      संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.