योगेन्द्र जैन पोहरी- देश सहित मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी से जन जीवन प्रभवित हो रहा है लोगो इस गर्मी में लाइट का सहारा भी नही है 17 जून से विद्यालय में छात्रों का प्रवेश शुरू हो रहा था लोग तो इस गर्मी से परेशान थे बच्चों को भी कुछ राहत नही मिल रही थी आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी निजी एव शासकीय विद्यालय को 24 जून को खुलने के आदेश जारी किए है।
