पोहरी- पोहरी नगर में सुबह आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज का संसघ बड़े ही धूम धाम से मंगल प्रवेश हुआ
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जैन समाज के योगेन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज एव मुनि श्री 108 समर्पण सागर एव क्षुल्लक श्री संसघ मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र सोनिगिर से चल रहा था आचार्य श्री सोनिगिर से भितरवार से होते हुए मोहना में मंगल प्रवेश हुआ उसके बाद मोहना से बैराड़ होते हुए बड़े ही धूम धाम से पोहरी नगर में सुबह आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज का संसघ मंगल प्रवेश मैन चौराहा से होते हुए श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पर हुआ है। आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज का राजस्थान के लिए मंगल विहार चल रहा है। 2 जुलाई को पोहरी में रात्रि विश्राम एव 3 जुलाई को पोहरी से श्योपुर के लिए मंगल विहार होगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जैन समाज के योगेन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज एव मुनि श्री 108 समर्पण सागर एव क्षुल्लक श्री संसघ मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र सोनिगिर से चल रहा था आचार्य श्री सोनिगिर से भितरवार से होते हुए मोहना में मंगल प्रवेश हुआ उसके बाद मोहना से बैराड़ होते हुए बड़े ही धूम धाम से पोहरी नगर में सुबह आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज का संसघ मंगल प्रवेश मैन चौराहा से होते हुए श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पर हुआ है। आचार्य श्री 108 विवेक सागर महाराज का राजस्थान के लिए मंगल विहार चल रहा है। 2 जुलाई को पोहरी में रात्रि विश्राम एव 3 जुलाई को पोहरी से श्योपुर के लिए मंगल विहार होगा।

