करैरा - करैरा एंबुलेंस 108 को फोन पर सूचना मिली की छिरारी गांव में एक डिलीवरी प्रसूता के लिए करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना है जिस पर डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी , पायलट प्रवीण चतुर्वेदी छिरारी गाव प्रसूता श्री मती भारती पाल पति रामहेत पाल को करैरा ला रहे थे लेकिन रास्ते मे हालात विगडे देख 108 में ही डिलेवरी करवाना पड़ी।
फिर ई एम टी डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी व् ड्राइवर की सतर्कता से 108 एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई।
प्रसूता एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं स्वस्थ हैं
फिर ई एम टी डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी व् ड्राइवर की सतर्कता से 108 एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई।
प्रसूता एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं स्वस्थ हैं

