योगेन्द्र जैन पोहरी-शिवपुरी जिले में नशे के बाद चोरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। आज चोरो ने शिवपुरी जिले अंतर्गत आने वाले जैन समाज का अतिशय क्षेत्र नौगजा जैन मंदिर को निशाना बनाकर अष्ठधातु की दो प्रतिमा,दानपेटी व पुजारी के कमरे से समेट ले गए।
शिवपुरी जिले में पुलिस प्रशासन का अब कानून व्यबस्था पर सवालों निशान उठाने लगे है।जिस प्रकार से सेसई से चोरों ने घटना को आजम दिया है
लाखों रुपए का माल व नगदी।चड्डी बनियान गिरोह ने दिया घटना को अंजाम।घटना के दौरान बदमासों ने मंदिर पुजारी सहित अन्य मौजूद लोगों को कमरे में बंद कर दिया घटना को अंजाम।मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे सहित पूरा सिस्टम भी उखाड़ ले गए चोर।घटना के बाद जैन समाज में रोष।मौके पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पुहचकर घटना की जांच कर रहे है
शिवपुरी जिले में पुलिस प्रशासन का अब कानून व्यबस्था पर सवालों निशान उठाने लगे है।जिस प्रकार से सेसई से चोरों ने घटना को आजम दिया है
लाखों रुपए का माल व नगदी।चड्डी बनियान गिरोह ने दिया घटना को अंजाम।घटना के दौरान बदमासों ने मंदिर पुजारी सहित अन्य मौजूद लोगों को कमरे में बंद कर दिया घटना को अंजाम।मंदिर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे सहित पूरा सिस्टम भी उखाड़ ले गए चोर।घटना के बाद जैन समाज में रोष।मौके पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पुहचकर घटना की जांच कर रहे है

