जिन बच्चों को अभिषेक के कलश पकडा दीये जाते हैं, वे कभी जीवन में शराब का ग्लास नहीं पकडते- राष्ट्र सन्त विहर्ष सागर



आगरा-दि. 26 जुलाई, जीवन में श्रद्बा ज्ञान,चारित्र ये तीन चीजें सदैव साथ चलतीं हैं, नीयम लेने का अलग प्रभाव है, बच्चों  को छोटे छोटे नियम दिलायें, और कभी कोई साधु दे तो रोकें नहीं, टोके नहीं! *बरसात न हो तो फसल खराब हो जाती है, और संस्कार न हो तो नस्ल खराब हो जाती है*,  अच्छे संस्कार के लिए ये देव, शास्त्र और गुरु के पास उन्हैं ले जाओ, जिन बच्चों को  अभिषेक के कलश पकडवा दीये जाते हैं, वे कभी भी जीवन में शराब के ग्लास नहीं पकडते ! *बच्चों को पढ़ाओ, लिखाओ और लायक बनाओ, पर इतना भी लायक न बनाओ कि वो अपने मां बाप को नालायक समझनें लगे!* ये सब उद्गगार, राष्ट्र सन्त विहर्ष सागर जी महाराज ने श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, कमलानगर में आयोजित प्रात: कालीन *क्रीम* क्लासेस मे कहीं! उन्होंने *संधि काल* के बारे में भी बताते हुये समझाया कि 24 घंटे में 4 बार संधि काल पडता है,
प्रात:4.30 से 6.00 बजे तक
दोपहर 11.30 से 1.
00  बजे तक
सांय 5.30 से 7.00 बजे तक
व रात्रि 11.30 से 1.00 बजे तक
*इस संधि काल में सिद्धान्त ग्रन्थों का वाचन व भोजन नहीं करना चाहिये*, दोनों ही स्थिति में नुकसानदायक होता है!
आज जगदलपुर,दुर्ग, समेत शहर के विभिन्न भागों से श्रोता जन पधारे! क्रीम क्लासेस नित्य प्रात: 8.30 से 9.30 तक चलतीं हैं! मनोज जैन आगरा से प्राप्त जानकारी के साथ संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.