झालरापाटन-वर्षा कालीन समय है लेकिन वर्षा न के बराबर है इस मनोकामना और विश्व शान्ति का संदेश लिये 48 घण्टे का अखंड भक्तामर पाठ आयोजन हो रहा है 26 जुलाई प्रातःबेला से 28 जुलाई तक भक्तामर पाठ किया जा रहा है एव 27 जुलाई सायंकालीन बेला ब्रह्मानंद समूह एवमं अभिनंदन जैन समूह द्वारा विशेष भक्ति और प्रस्तुति के साथ होगा आप सभी इस पुनीत यज्ञ मे अपनी आहुति प्रदान करे ताकि विश्व शान्ति और वर्षा का आगमन हो सके।
चेतन जैन पाटन से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

