कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण 



शिवपुरी- कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आज 18 वटालियन, चंदनपुरा के पास स्थित जिला परिवहन कार्यालय शिवपुरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने परिवहन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर कक्ष में जाकर ड्रायविंग लायसेंस एवं वाहन रजिस्ट्रेशन की परिवहन अधिकारी एवं संबंधित लिपिक से भी चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रिकाॅर्ड रूम व्यवस्थित पाए जाने पर सराहना की। श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत जिला परिवहन कार्यालय के अधिसूचित सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा गारंटी अधिनियम के तहत जो सेवाएं अधिसूचित की गई है। उनमें आवेदकों को समय-सीमा में सेवाए उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर ने इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय परिसर में आम का पौधा भी रोपित कर परिसर में पौधरोपण कराए जाने के निर्देश दिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.