योगेन्द्र जैन भोपाल। कर्नाटक की हवा मध्य प्रदेश आ गयी है, भाजपा का मप्र सरकार गिरने का यह दावा आज विधानसभा में धरा रह गया और बीजेपी को सदन मॉब लीचिंग पर वोटिंग के दौरान बड़ा झटका लगा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज ही सरकार गिराने की धमकी दी थी। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें करारा जबाव दिया है। सदन में दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन पर बीजेपी के एक विधायक ने क्रास वोटिंग कर कांग्रेस को वोट दे दिया। बिल के पक्ष में 122 वोट पड़े हैं। ये सत्ता पक्ष के विधायकों की कुल संख्या से ज्यादा है। वाेटिंग के बाद सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
बीजेपी को दो विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की है। बीजेपी के दो विधायक शरद कोल और नारायण त्रिपाठी कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही जा रही है। जिसमे नारायण त्रिपाठी ने मीडिया के सामने बीजेपी छोड़ने की घोषणा कर सरकार के पक्ष में मतदान करने की बात कही।

