शिवपुरी-सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण करने वाले ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हाकन हेतु लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2019 को दोपहर 12 बजे से 01.30 बजे तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बताया कि पूर्व के ग्राम सामाजिक एनिमेटर, मनरेगा वेयरफुट टेक्निशियन, एनआरएलएम के बुककीपर एवं नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान एवं पूर्व स्वयंसेवकों में से प्रतिभागियों के चिन्हाकन हेतु उक्त लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। चिन्हाकन परीक्षा हेतु संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय से 01 घण्टा पूर्व उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। ग्राम सामाजिक एनिमेटर(व्ही.एस.ए.) के चिन्हाकन हेतु युवक एवं युवती संबंधित ब्लाॅक अथवा कलस्टर का निवासी हो, आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो। शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा।
