बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया ने की बड़ी कार्रवाई



प्रिन्स प्रजापति, बैराड़। थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा अबैध हथियारों का विक्रय करने वालों के बिरूद्ध  व मादक पदार्थों का सेवन व नशा करने बालो व अबैध शराब बिक्रेताओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी पोहरी व थाना प्रभारी बैराड़ आलोक सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 23 जुलाई 2019 को सउनि जहान सिंह प्र. आरक्षक संजीव कुमार, आरक्षक 960 अरूण व एन आर एस नरेश  जाटव द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनाज मंडी गेट बैराड़ के पास से आरोपी आकाश पुत्र सिद्धम जाटव उम्र 19 बर्ष निवासी बैराड़ के कब्जे से एक अबैध लोहे का धारदार छुरी समेत पकड़ कर गिरफ्तार किया गया जिस पर धारा क्रमांक 25 (वी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में अबैध शराब सहित आरोपी किया गिरफ्तार
बैराड़ थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से ही पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोबरा के पास आम रास्ते मे शराब बेकते हुए आरोपी शेतान सिंह पुत्र कमल सिंह धाकड़ उम्र 27 बर्ष निवासी ग्राम गोबरा को अबैध शराब के साथ  गिरफ्तार कर  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी कार्रवाई के साथ क्रम में अबैध मादक पदार्थों  का बिक्रय एवं नशा करने बालो के बिरूद्ध भी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर ही बस स्टैंड बैराड़ के पीछे से हल्के पुत्र मुन्सी रावत उम्र 33 बर्ष निवासी  धौरिया रोड़  बैराड़ को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार कर धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इन तीनों कार्यवाहीयो में थाना प्रभारी बैराड़ आलोक सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक आर एस भदोरिया, सउनि जहान सिंह, प्र. आरक्षक 553 संजीव कुमार, आरक्षक 1162 रामावतार, आरक्षक 188 अरमान व एन आर एस नरेश जाटव का योगदान रहा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.